गोरखपुर। गोरखपुर में कोरोना मरीजों की कम होती संख्या के बीच आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। शुक्रवार से पहले की तरह जिला अस्पताल और सीएचसी-पीएचसी पर सामान्य ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। जिला अस्पताल में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए 53 नंबर कमरे में अलग से ओपीडी चलाई जाएगी। इस ओपीडी में बुजुर्ग रोगी नहीं देखे जाएंगे। बुजुर्गों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए 30 नंबर कमरे में ओपीडी चलेगी। इसके अलावा नाक, कान, गला, हड्डी रोग विभाग, ह्दय रोग, बाल रोग विभाग की ओपीडी उन्हीं कमरों में चलेगी। सीएमओ ने बताया कि पोस्ट कोविड ओपीडी के साथ सामान्य ओपीडी में शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी। सीएचसी और पीएचसी पर भी मरीज दिखा सकेंगे। कोरोना की तीसरी से पहले जिला अस्पताल में बच्चों के लिए अलग ओपीडी बनाई जाएगी। ओपीडी के पास ही उनकी दवाओं की व्यवस्था होगी। यह ओपीडी पैथोलॉजी व पीडियाट्रिक आइसीयू के पास बनाई जाएगी। जिससे की जांच के लिए उन्हें दूर न जाना पड़े और जरूरत पड़ने पर तत्काल आइसीयू में भर्ती कर लिया जाए। इसके लिए न्यू ओपीडी बिल्डिंग को चुना गया है। वहां केवल बच्चों का इलाज होगा। यहां केवल बाल रोग विशेषज्ञ ही बैठेंगे। जिससे की बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव ने कहा बच्चों के लिए अलग ओपीडी चलाई जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अन्य ओपीडी को पुरानी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य ओपीडी भी शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी।