गोरखपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर है। अब कोरोना एडवांस के लिए आवेदन के बाद धनराशि प्राप्त करने के लिए खाताधारकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तीन दिनों के भीतर ही एडवांस की धनराशि उनके खाते में पहुंच जाएगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन गोरखपुर क्षेत्र के आयुक्त मनीष मणि ने बताया कि कोरोना काल में पीएफ का पैसा लोगों के इलाज में सहायक साबित हो रहा है। ऐसे में ईपीएफओ ने दूसरी बार अपने खाताधारकों को कोरोना एडवांस धनराशि निकालने की अनुमति दी है। साथ ही तीन दिनों के भीतर एडवांस की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। बताया कि एडवांस योजना के तहत सदस्यों को तीन महीने का मूल वेतन (मूल वेतन व महंगाई भत्ता) या उनके भविष्य निधि खाते में जमा राशि का 75 प्रतिशत तक (दोनों में से जो भी कम हो) निकालने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान इलाज सहित वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत एडवांस निकासी की व्यवस्था मार्च 2020 में लागू की गई थी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर ईपीएफओ ने खाताधारकों को राहत देने के इरादे से पीएफ खाते से दूसरी बार पैसा निकालने की अनुमति दी है। साथ ही भुगतान की पूरी प्रक्रिया तीन दिनों में करने के निर्देश मिले हैं। इससे गोरखपुर परिक्षेत्र के 72 हजार खाताधारकों को लाभ होगा।