कानपुर। आईआईटी कानपुर में अब साइबर सुरक्षा, कम्युनिकेशन, पावर सेक्टर रेगुलेशन, इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट और कमोडिटी मार्केट्स एंड रिस्क मैनेजमेंट विषय ऑनलाइन पढ़ाए जाएंगे। आईआईटी से इन छात्रों को ई-मास्टर्स की डिग्री मिलेगी।
ई-मास्टर्स डिग्री की शुरुआत करने वाला आईआईटी देश का पहला संस्थान होगा। इसका स्टडी मैटेरियल भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें दो सप्ताह का ऑन कैंपस परीक्षण भी शामिल रहेगा। जिसमें प्रयोगशाला सत्र, प्रदर्शन, लैब विजिट करवाई जाएगी। कोरोना महामारी में ऑनलाइन शिक्षा तेजी से उभरी है। इसी को ध्यान में हुए आईआईटी ने ऑनलाइन ई-मास्टर्स कार्यक्रम तैयार किया है। आने वाले समय में इन कोर्स की अधिक डिमांड रहेगी। साइबर सुरक्षा उपकरणों में प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग रक्षा, बैंकिंग, रिटेल, बिजली, परिवहन, कंप्यूटिंग समेत कई क्षेत्रों में रहेगी। कम्युनिकेशन में 5जी, 6जी और एज कंप्यूटिंग के साथ संचार के क्षेत्र में तेजी से पेशेवरों की जरूरत होगी। संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह से कोर्स की शुरूआत होगी। इसके लिए जुलाई में दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। फीस के बारे में जल्द संस्थान फैसला लेगा। ई-मास्टर्स कोर्स से न सिर्फ बेहतर प्लेसमेंट मिलेगा बल्कि बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री व कंपनियों को अनेक तरह से लाभ पहुंचेगा।