कानपुर। रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक इसी सप्ताह शहर आ जाएगी। इस वैक्सीन की 30 लाख खुराक हैदराबाद पहुंच गई हैं, अब इसकी आपूर्ति शहर में की जाएगी। निजी अस्पतालों ने स्पूतनिक के लिए अर्जी दी है। इसके अलावा आम लोगों में भी इस वैक्सीन की ओर रुझान है। ट्रायल के दौरान जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी, वे इसके अच्छे परिणाम बता रहे हैं। उनके अंदर अच्छी एंटीबॉडीज बनी हैं। नारायणा मेडिकल कॉलेज ने स्पूतनिक की 10 हजार डोज के लिए अर्जी दी है। इसके साथ ही न्यू लीलामणी समेत अन्य निजी अस्पतालों ने भी आवेदन किया है।
नारायणा के एमडी उदित नारायण ने बताया कि इसी सप्ताह वैक्सीन देने को कहा गया है। न्यू लीलामणी के एमडी डॉ. एमके सरावगी ने बताया कि आपूर्ति तिथि पूछने के लिए मेल किया है, लेकिन अभी जवाब नहीं आया है। स्पूतनिक का ट्रायल जीएसवीएम मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग में किया गया था। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसके कटियार ने बताया कि उन्होंने भी स्पूतनिक लगवाई थी। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई और एंटीबॉडीज भी मानक के अनुरूप बनीं।