लखनऊ। विश्व हिंदू महासंघ की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मोत्सव हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं प्रज्ञा भारती को संत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। महासंघ की वर्चुअल बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने बताया कि योगी का 50 वां जन्मोत्सव 4 से 10 जून तक हिंदू स्वाभिमान सप्ताह के रूप में मनेगा। पांच जून को जीवन के 50 वें वर्ष में प्रवेश करने पर सुबह पौधरोपण, भगवा ध्वज वितरण एवं मातृशक्ति प्रकोष्ठ की सदस्यों की ओर से जन्मोत्सव गीत के बाद शाम पांच बजे 50 दीप जलाकर 50 वें वर्ष में प्रवेश पर शुभकामनाएं दी जाएंगीं। शाम सात बजे भजन संध्या में भोजपुरी गायक राकेश श्रीवास्तव तथा आल्हा सम्राट फौजदार सिंह गीत प्रस्तुत करेंगे। अगले दिन 6 जून को दीन दुखियों, साधु-संतों, दिव्यांगों की सेवा, मठ मंदिरों की सफाई, गली मोहल्ले को सैनिटाइज और मास्क वितरित करने सहित यौगिक क्रियाएं भी की जाएंगी। सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आनंद जी टंडन पप्पन भैया के मुताबिक सात जून को रूद्राभिषेक तथा 108 बार ओम नम: शिवाय का जाप, 8 जून को गो सेवा और 9 जून को हिंदुत्व विषयक वेबिनार होगा। दस जून को संत सम्मान के तहत महंत नृत्य गोपाल दास की शिष्या वैष्णवी प्रज्ञा भारती को सम्मानित किया जाएगा। वर्चुअल बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा अध्यक्ष सहित मंडल प्रभारी रामप्रसाद यादव, अरुण कुशवाहा, जितेंद्र बजरंगी, कुलदीप, अतुल खन्ना, संदीप, राजकुमार, योगेश, धीरज, लता उपाध्याय, रोशनी अग्रवाल, प्रेमा श्रीवास्तव, श्वेता सक्सेना आदि शामिल रही।