गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू हो रहे सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीटेक (चार ब्रांच) एवं बीएससी, एमएससी कृषि का शुल्क निर्धारण कर लिया गया है। बीटेक के प्रत्येक कोर्स में सालाना एक लाख रुपये शुल्क देनें होंगे। वहीं बीएससी कृषि में 12 हजार व दो हजार लैब शुल्क तथा एमएससी में 15 हजार व दो हजार लैब शुल्क लगेंगे। इसके अलावा स्नातक और परास्नातक का शुल्क भी देना होगा। विश्वविद्यालय ने नियमित पाठ्यक्रम के अलावा सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं। 30 जनू तक विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इधर विवि प्रशासन ने शुल्क व सीट निर्धारण के साथ पाठ्यक्रम का पूरा खाका तैयार कर लिया है। बीटेक पाठ्यक्रम के कोआर्डिनेटर प्रो. शांतनु रस्तोगी ने बताया कि बीटेक के चार पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफारमेशन टेक्नालॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन में प्रवेश लिए जाएंगे। प्रत्येक कोर्स में 60-60 सीटों पर प्रवेश होगा। दो सेमेस्टर का एक वर्ष होगा और शुल्क एक लाख रुपये लगेंगे।