वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दाखिले के लिए आवेदन चल रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन बार आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। अभी तक लगभग साढ़े तेइस हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (सत्र-2021-22) में दाखिले का आवेदन फार्म तीन अप्रैल से ही ऑनलाइन है। पिछले साल जहां 32 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था वहीं इस साल अभी तक साढ़े तेइस हजार ने आवेदन किया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण आवेदकों की संख्या अब भी पिछले साल की तुलना में साढ़े आठ हजार कम है। बहरहाल ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि विद्यापीठ ने सात जून तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई से बढ़ाकर 30 मई तक की गई थी। इस प्रकार विद्यापीठ ने तीसरी बार आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 22 जून तक आवेदन करने का मौका है। कुलसचिव डॉ. एसएल मौर्य ने बताया कि अब 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 17 जून तक तथा 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 22 जून तक आवेदन व प्रवेश परीक्षा का शुल्क जमा किया जा सकता है।