वाराणसी। पंचायत की रिक्त सीटों पर चुनाव के लिए रविवार को नामांकन हुआ। इनमें जिला पंचायत सदस्य के एक, प्रधानों के पांच, और ग्राम पंचायत सदस्य के 3573 पद शामिल हैं। जिला पंचायत सदस्य पद पर 15 नामांकन और ग्राम प्रधान के लिए 21 नामांकन हुए। ये सभी नामांकन वैध पाए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3760 नामांकन हुए, जिसमें 69 निरस्त किए गए। चिरईगांव ब्लाक में जिला पंचायत सेक्टर नंबर 4 की प्रत्याशी सुशीला सोनकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इस पद के लिए बसपा जिलाध्यक्ष नवीन भारत की ओर से घोषित पार्टी की समर्थित उम्मीदवार माधुरी देवी ने नामांकन किया। इसके अलावा सपा समर्थित नीलम सोनकर का नामांकन कराया गया। भाजपा समर्थित राजकुमारी देवी ने नामांकन किया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने बताया कि नाम वापसी और प्रतीक चिह्न आवंटन सोमवार को होगा। मतदान 12 को और मतगणना 14 जून को होगी। उधर ब्लॉकों पर प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन हुआ। दिन भर नामांकन के लिए ब्लॉकों पर भीड़ जुटी रही। कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अधिकारियों की ओर से लगातार एनाउंसमेंट किया जा रहा था। पिछले दिनों कोरम के अभाव में कई प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। इन प्रधानों ने ग्राम पंचायत की समिति को गठित करने के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों का नामांकन फार्म भरवाएं हैं। ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की अड़चन प्रधानों को ना होने पाए।