लखनऊ। पूर्वांचल में मानसून की दस्तक तो जून के अंतिम सप्ताह में होगी, लेकिन इसके पहले प्री मानसून की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार केरल में मानसून की समय से दस्तक देने के बाद बंगाल की खाड़ी में भी लो प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है। इस वजह से इसी सप्ताह मौसम का मिजाज बदलने और बूंदाबांदी की भी संभावना है।
पिछले सप्ताह तेज धूप और गर्मी के बाद सोमवार को मौसम का मिजाज थोड़ा बदला बदला रहा। सुबह से ही तेज हवाएं चलने से धूप का असर भी कम रहा। बादलों की आवाजाही जारी रही। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जिस तरह का लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है, उसकी वजह से 10 या 11 जून को बूंदाबांदी की उम्मीद है। वाराणसी सहित आसपास के जिलों में पछुआ हवाओं का दबाव बढ़ता जा रहा है। बीस से पहले यहां प्री मानसून की बारिश हो सकती है। इस बार समय से मानसून आने के आसार हैं। वहीं सोमवार को अधिक तम तापमान रविवार के 38.6 डिग्री से बढ़कर 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।