लखनऊ। लगभग दो साल से प्रवेश के लिए भटक रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2019-20 के कम्प्यूटर साइंस एवं होम साइंस के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। विश्विद्यालय प्रशासन ने लंबी कवायद के बाद इन विषयों में पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी है। निदेशक प्रवेश के अनुसार विषयों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के प्राप्तांकों के आधार पर पूरी मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इसे देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि 08 जून को सत्र 2019-20 के पीएचडी कम्प्यूटर साइंस एवं होम साइंस विषयों में खाली सीटों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की सूची ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए चार दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद वे कोई दावा नहीं कर सकेंगे। उक्त विषयों में प्रवेश परीक्षा के बाद डीआरसी आदि को लेकर कुछ दिक्कत फंस गई, जिसकी वजह से अन्य विषयों में तो प्रवेश हो गए, लेकिन इनमें नहीं हो सके। इतना ही नहीं जब सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश आवेदन जारी हुए तो कम्प्यूटर साइंस में सीट भी जारी कर दी गई। जिसका विवि प्रशासन ने संज्ञान लिया और इन दोनों विभागों की डीआरसी आदि की दिक्कतें दूर कर ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया। अब इसकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके नए सत्र में प्रवेश दिए जाएंगे।