लखनऊ। कोविड महामारी में कामगारों को भरण-पोषण भत्ता देने की योजना के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 23 लाख निर्माण श्रमिकों के बैंक खाते में 230 करोड़ रुपये जमा कर दिए गए। प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक -एक हजार रुपये डाले गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर सुख-दुख में श्रमिकों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अब श्रमिकों की बेटियों की शादी के विवाह का निमंत्रण पत्र डीएम व कमिश्नर बांटते हैं। श्रमिकों का घर बनाने का सपना हो, इलाज, बेटे-बेटियों की पढ़ाई का खर्च हो या फिर दुर्घटना के समय आर्थिक मदद, हर मौके पर सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से आज प्रदेश में कोविड महामारी नियंत्रित है। 25 करोड़ की आबादी वाले यूपी में अब जितने कोरोना मरीज हैं, उससे आधी आबादी वाले प्रदेशों में प्रतिदिन उतने नए मरीज मिल रहे हैं। यूपी की रिकवरी दर देश में सबसे अच्छी है तो पॉजिटिविटी रेट सबसे कम है। उन्होंने श्रमिकों को टीकाकरण कराने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया।