आगरा। आगरा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। 27 गांव में अब एक-एक संक्रमित बचा है। 660 गांव संक्रमण मुक्त हो गए हैं। संक्रमण पर नियंत्रण के बाद अब गांव-गांव टीकाकरण कराने और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। संक्रमण से प्रभावित 15 ब्लॉक में 22 लाख से अधिक लोग फिर चैन की सांस ले रहे हैं। पंचायत चुनाव के बाद आई दूसरी लहर से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से पसरा था। 15 ब्लॉक में बरौली अहीर व बिचपुरी समेत दस ब्लॉक सर्वाधिक प्रभावित हुए। आरटी-पीसीआर जांच में 455 मरीज चिह्नित हुए। जबकि 4929 लोगों में लक्षण मिलने पर दवाएं दी गईं। प्रत्येक गांव में निगरानी समितियों ने सुनियोजित तरीके से काम किया। 13 मई को मुख्यमंत्री ने बिचपुरी ब्लॉक के पथौली गांव में संक्रमण नियंत्रण कार्यों का निरीक्षण किया था। इसके बाद मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ समेत पूरा प्रशासनिक अमला ग्रामीण क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त कराने में जुटा। इसके परिणाम अब सामने आए