मिर्जापुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का शुक्रवार को मिर्जापुर जिले में आगमन हो रहा है। वह मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। उनके आने से पहले ही जिला प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चौकन्ना हो गया है। यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। चुनार बस स्टैंड तिराहे से सभी प्रकार के ट्रकों को वाया सक्तेशगढ़ दीपनगर होते हुए बरौधा तिराहा लालगंज से भारतगंज प्रयागराज की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। डगमगपुर चौराहे से किसी भी प्रकार के ट्रकों को मिर्जापुर की ओर आने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि उन्हें चुनार होते हुए नरायनपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। थाना पड़री पुलिस द्वारा अघवार से सभी प्रकार के ट्रकों को मिर्जापुर की ओर आने से रोकते हुए उन्हें चुनार, नरायनपुर की ओर और नरायनपुर की ओर से आने वाले ट्रकों को झिंगुरा, विंढमफाल, बरकछा होते हुए सोनभद्र की ओर होते हुए डायवर्ट कर दिया जाएगा। चौकी करनपुर पुलिस द्वारा आर्मी कैंप के आगे पहाड़ी से सभी प्रकार के ट्रकों को मिर्जापुर की ओर नहीं आने दिया जाएगा, बल्कि उन्हें लालगंज की ओर डायवर्ट करके भारतगंज एवं कोरांव की ओर जाने दिया जाएगा। थाना चील्ह पुलिस द्वारा चील्ह तिराहे पर भी गोपीगंज से मिर्जापुर व औराई से मिर्जापुर मार्ग के मध्य लिंक मार्ग से किसी भी प्रकार के ट्रकों के चील्ह तिराहा आने पर उन्हें आवश्यकतानुसार गोपीगंज एवं औराई की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा गैपुरा चौराहे से मिर्जापुर की ओर आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को गैपुरा से विजयपुर होते हुए वाया लालगंज से भारतगंज एवं कोरांव जनपद प्रयागराज की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। प्रतिबन्ध से एंबुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सवारी बस/ किसी भी प्रकार की बसें, हल्के चार व तीन पहिया वाहन मुक्त होंगें।