चंदौली। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की तत्परता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में सवरूं निषाद के कच्चे मकान में गैस पर खाना बनने जा रहा था कि उसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गयी। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गयया। घटना में चारपाई, अनाज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह अगल-बगल से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया, तब तक रसोई घर सहित उसमें रखा गया सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। कहा जा रहा है कि आग लगने से गरीब सवरू निषाद के घर में भोजन के लाले पड़ गए हैं।