वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बीएचयू अस्पताल में भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। आईएमएस निदेशक प्रो. बीआर मित्तल की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को हुई समीक्षा बैठक में कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं के साथ ही तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के इलाज संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई। हालांकि इस बैठक में बीएचयू अस्पताल की ओपीडी खोले जाने पर कोई फैसला नहीं हुआ। माना जा रहा है 20 जून के बाद फिर एक बैठक होगी, जिसमें कुछ निर्णय हो सकता है। आईएमएस निदेशक ने कहा कि तीसरी लहर आई तो बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी। बीएचयू अस्पताल में सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही पोस्ट कोविड वार्ड में 125 से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज भी भर्ती हैं। हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले की अपेक्षा बहुत कम हो गई है, इससे थोड़ी राहत जरूर है, लेकिन बीएचयू अस्पताल प्रशासन अब तीसरी लहर की तैयारियां कर रहा है। इसके लिए 100 बेड वाले एमसीएच विंग को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ने के साथ ही बाल रोग विभाग, ट्रामा सेंटर परिसर में दो नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। साथ ही बाल रोग विभाग, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बच्चों के लिए पीआईसीयू, एनआईसीयू भी बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।