वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही कराई जाएंगी। प्रश्नपत्र डेढ़ घंटे का होगा और परीक्षा का स्वरूप लिखित होगा। बृहस्पतिवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। दो घंटे तक चली बैठक में परीक्षा, प्रश्नपत्र और तिथियों को लेकर हर बिंदु पर चर्चाएं हुईं। समिति के सदस्यों ने जुलाई माह के पहले सप्ताह में परीक्षा कराने का सुझाव दिया। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है। सदस्यों ने कहा कि हर विषय का एक ही प्रश्नेपत्र होगा और उसका समय डेढ़ घंटे निर्धारित किया जाएगा। लिखित परीक्षा ही कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण काल को देख परीक्षाओं को कम से कम समय में कराने पर विचार विमर्श हुआ। प्रैक्टिकल के अंक देने पर सदस्यों में असहमति पर बैठक को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को परीक्षा समिति की बैठक दोबारा बुलाई जाएगी। इसमें शासन की ओर से जारी सभी बिंदुओं पर अंतिम निर्णय लेकर उसे कार्य परिषद में रखा जाएगा। कार्य परिषद की स्वीकृति के बाद ही परीक्षा की तिथियों की घोषणा की जाएगी। परीक्षा समिति की बैठक में सदस्य ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।