अलीगढ़। जहरीली शराब कांड के बाद जिला पुलिस सिस्टम में सुधार के लिए एसएसपी स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात जिले के अलग अलग थानों से ऐसे 23 सिपाही लाइन हाजिर किये गए हैं, जिनकी भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। साथ में एक साल से थानों पर जमे 137 सिपाही इधर उधर किये गए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार जिले के ऐसे सिपाहियों की समीक्षा की गई जो एक ही थाने पर 1 वर्ष या इससे अधिक समय से जमे हुए हैं। इस क्रम में कुल 137 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को इधर से उधर किया गया है। बता दें कि इसी 3 जून को दो साल से अधिक समय वाले 366 सिपाहियों के तबादले किये गए थे। तबादला से पहले समीक्षा में उनके क्रियाकलाप, अपराध नियंत्रण आदि के काम को भी देखा गया था। इसके अलावा इसी समीक्षा में 23 सिपाही संदिग्ध क्रियाकलाप वाले चिन्हित किये गए। इन सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके कार्यकलापों को लेकर सीओ स्तर से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर सभी को लाइन हाजिर किया गया है। इनको लेकर सीओ लाइन को इनके आचरण में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए हैं।