गोरखपुर। गोरखपुर में चालीस दिनों तक लगातार रहे कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने के चार दिन बाद ही शनिवार से फिर दो दिनों तक जिले में लॉकडाउन रहेगा। पहले की तरह ही सभी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी जो सोमवार की सुबह सात बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक का नाइट कर्फ्यू भी लगेगा। लॉकडाउन के दौरान बेजा घूमते मिलने पर प्रशासन व पुलिस कार्रवाई करेगी। साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू होने के पहले शुक्रवार को पूरे दिन शहर के महेवा गल्ला मंडी, साहबगंज, माया बाजार, रेती रोड, अलीनगर, बक्शीपुर, रुस्तमपुर, बेतियाहाता, गोरखनाथ, मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर आदि स्थानों पर सड़क से लेकर बाजार तक में खूब भीड़ रही। इन स्थानों पर शाम सात बजे तक चहल-पहल बनी रही। इसके बाद सड़कों-बाजारों में सन्नाटा पसरना शुरू हुआ जो अंधेरा गहराने के साथ और फैलता गया। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि शनिवार और रविवार को फ्रंटलाइन के दफ्तरों को छोड़कर सभी तरह के कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी। स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी और रेलवे व एयरपोर्ट पर आने-जाने की ही छूट रहेगी। ऐसे लोगों के भी टिकट जांचे जाएंगे। इस दौरान कोई भी बिना आकस्मिक सेवाओं के बाहर घूमता मिला तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता कर्मी, प्रेस व अखबार वितरकों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उनकी आईडी कार्ड ही उनका पास होगा। उन्होंने प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, आपूर्ति समेत जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी आईडी साथ रखकर ही ड्यूटी के लिए घरों से निकलें क्योंकि सड़क पर सभी की जांच होगी।