लखनऊ। मानसून एक्सप्रेस ने यूपी में अनुमान से दो दिन पहले ही पूर्वांचल के रास्ते दस्तक दे दी है। रविवार को झारखंड-बिहार से सटे जिलों व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज के अलावा अवध के जिलों बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली में मानसूनी बौछारों से मौसम सुहाना हो गया। प्रदेश में सर्वाधिक 66 मिली बारिश बहराइच में हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाब के क्षेत्र के कारण मानसून ने यूपी में तेजी दिखाई है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में भी एक-दो दिन में मानसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।