लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को प्रदेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व राज्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। कोविड महामारी की दूसरी लहर के बाद प्रदेश कैबिनेट की यह पहली बैठक हो रही है। कैबिनेट बैठकें अब तक वर्चुअल हो रही थीं या बाई सर्कुलेशन निर्णय किए जा रहे थे। इस बैठक का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी दो दिन तक दिल्ली में प्रवास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लंबी मुलाकात कर लौटे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैबिनेट में नीतिगत निर्णयों के बाद मंत्रियों को केंद्रीय नेतृत्व से मिले सुझावों व निर्देशों को सरकार के स्तर पर अमल के लिए जरूरी दिशानिर्देश दे सकते हैं।