गोरखपुर। जमीन की कमी झेल रहे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के पास आने वाले समय में काफी मात्रा में जमीन होगी। गीडा प्रशासन गीडा अधिसूचित गांवों में करीब 320 हेक्टेयर की जमीन खरीद रहा है। ऐसे में गीडा में बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थापित होने की राह खुल सकती है। इस कतार में आदित्य बिड़ला ग्रुप के अलावा स्थानीय शुद्ध प्लस ग्रुप समेत कुछ और कंपनियां हैं। इन कंपनियों के स्थापित होने के बाद प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
लंबे अरसे से गीडा के पास लैंड बैंक की कमी है। इसकी वजह से बड़ी कंपनियों को यहां अपनी फैक्ट्रियां स्थापित करने में दिक्कत आती रही है। इसको देखते हुए गीडा प्रशासन ने अपना लैंड बैंक बढ़ाने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी क्रम में गीडा प्रशासन ने भूस्वामियों के साथ आपसी समझौते के आधार पर भीटी रावत, कालेसर, माही, नरकटहा और भगवानपुर में जमीन की खरीद शुरू कर दी है। गीडा अधिसूचित क्षेत्र के छह गांवों की करीब 320 हेक्टेयर जमीन की खरीद की जा रही है। गीडा बोर्ड ने भी कमेटी की संस्तुति के आधार पर जमीन की कीमत भुगतान की अनुमति दे दी है। इसमें अधिकांश जमीन सर्किल रेट की चार गुनी कीमत अदा करके खरीदी जा रही है।