लखनऊ। प्रदेश में एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों को मिलाकर टीम बनाई जा रही है। इस अभियान की तैयारी को लेकर मंगलवार को एनेक्सी सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें निर्देश दिया गया कि अभियान के दौरान गांवों में लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्हें दवाएं मुहैया कराई जाएगी। वहीं, जरूरतमंदों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में लखनऊ, बस्ती और गोरखपुर मंडल के जिलों में फाइलेरिया और क्षय रोगियों का चिह्नित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चूहा, गिलहरी, छछूंदर आदि के शरीर में स्क्रब टाइफस विषाणु पाया जाता है। ये झाड़ियों में छुपे रहते हैं। इसलिए आबादी क्षेत्र की झाड़ियों का कटवा जाए। बैठक में नगर विकास, पंचायतीराज तथा ग्राम्य विकास, पशुपालन, शिक्षा, कृषि, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सिंचाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।