मेरठ। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में यूजी वार्षिक की द्वितीय और तृतीय वर्ष एवं पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दो जुलाई से होंगी। सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ जुलाई से होंगी। सम सेमेस्टर में भी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। बैक, एक्स और श्रेणी सुधार वाले छात्रों की परीक्षाएं अक्तूबर के पहले सप्ताह में कराई जाएंगी। मंगलवार को कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुई परीक्षा समिति की बैठक में इन बिंदुओं पर मुहर लग गई। प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं होंगी, इनके अंक लिखित परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे। सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है। परीक्षाएं चार पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह साढ़े सात से से नौ, दूसरी पाली दस बजे से साढ़े ग्यारह, तीसरी पाली साढ़े 12 से दो बजे और चौथी पाली की परीक्षा साढ़े तीन से से पांच बजे तक होगी। यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष तथा जो छात्र पिछले वर्ष प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किए गए थे उनकी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं होंगी।