वाराणसी। जिले के 50 निजी कोविड अस्पतालों में अब कोरोना मरीज नहीं भर्ती होंगे। ये सामान्य दिनों की तरह नॉन कोविड अस्पताल के रूप में संचालित होंगे। इन अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को बीएचयू और दीनदयाल अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, बरेका अस्पताल में भी कोई मरीज न होने की वजह से नॉन कोविड सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसके अलावा दीनदयाल अस्पताल और ईएसआई में भी पिछले एक सप्ताह से कोई मरीज नहीं है। बीएचयू स्थित डीआरडीओ अस्पताल में भी करीब 15 मरीज हैं। यहां आईएमएस बीएचयू से के रेजिडेंट सेवा में लगाए गए हैं। उन्हें भी वापस बुलाने की तैयारी चल रही है। एक्टिव मरीजों की संख्या 250 है। करीब 200 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी 50 का इलाज बीएचयू, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, बीएचयू स्थित पंडित राजन मिश्र अस्थायी अस्पताल (डीआरडीओ), हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एक दो निजी अस्पतालों में दो से तीन मरीज भर्ती हैं। जिले में सभी निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज बंद कर दिया गया है। अब केवल दीनदयाल अस्पताल, बीएचयू अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में चलाया जा रहा है। निजी अस्पतालों से मरीजों को इन्हीं दोनों अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा।