वाराणसी। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण के चलते लर्निग लाइसेंस पर लगी रोक 21 जून से समाप्त हो जाएगी। हर दिन ऑनलाइन आवेदन कर 150 लोग अपना समय तय करके परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते 19 अप्रैल से लाइसेंस प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। अब परिवहन आयुक्त धीरज शाहू ने आदेश जारी कर 21 जून से लर्निंग लाइसेंस को बहाल कर दिया है। इससे पहले एक जून से स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनने शुरू हो गए थे। एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि जिन आवेदकों के स्लाट निरस्त किए गए हैं, उनकी धनराशि जमा है। उन्हें केवल अपने स्लॉट बुक कराने हैं। 21 जून से लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी।