प्रयागराज। कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से लंबित चल रही रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) के विभिन्न पदों की परीक्षा का सातवां और आखिरी चरण 23 जुलाई से शुरू होगा। परीक्षा 31 जुलाई तक होगी। आरआरबी प्रयागराज के अधीन इस परीक्षा में 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। दरअसल आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पिछले वर्ष 28 दिसंबर से शुरू हुई थी। एक लाख से ज्यादा पदों में नियुक्ति के लिए 1.25 करोड़ अभ्यर्थियों को शामिल होना था। परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए यह परीक्षा सात चरणों में करवाए जाने की योजना बनी। कोरोना की दूसरी लहर के पहले ही परीक्षा के छह चरण हो गए, लेकिन कोविड के केस बढ़ने की वजह से सातवें चरण की परीक्षा टाल दी गई। अब सातवें चरण की एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए बोर्ड द्वारा नोटिस जारी किया गया है। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को होगी। आरआरबी प्रयागराज के अधीन इस परीक्षा में 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। आरआरबी द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार देश भर के सभी भर्ती बोर्ड द्वारा 2.78 लाख अभ्यर्थी एडमिट कार्ड परीक्षा की तय तारीख से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने संबंधित जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट देखनी होगी।