रोजाना 10 मिनट करें ये योगासन, कमजोरी और हार्ट हेल्थ में होगा सुधार

Health tips: फिट और हेल्दी रहने के लिए रोजाना योग करना बेहद जरूरी होता है. योग करने से मन शांत होता है और फिजिकली भी स्वस्थ महसूस होता है. योग करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. इससे तनाव दूर होता है और नींद अच्छी आती है. योग करने से थकान और कमजोरी दूर होती है. इससे हार्ट हेल्थ में सुधार होता है और लिवर हेल्थ बेहतर बनती है. अगर आप रोज सुबह योग करेंगे, तो इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव होगा. योग करने से पाचन क्रिया में सुधार होता है और पेट स्वस्थ रहता है. इसलिए आपको भी रोज सुबह-सुबह योग जरूर करना चाहिए. 

वीरभद्रासन

यह आसन जांघों, पिंडलियों और हिप्स को मजबूत करता है. वीरभद्रासन के अभ्यास के लिए एक पैर आगे, दूसरा पीछे रखें. आगे वाले घुटने को मोड़ें, हाथ ऊपर उठाएं और नजर सामने रखें. इस आसन को नियमित करने से जांघों की मांसपेशियां मजबूत, पैरों में स्थिरता और संतुलन आता है और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है.

उत्कटासन

इस आसन का नाम भले ही साधारण लगे, लेकिन असर गहरा होता है. उत्कटासन के अभ्यास से थाई और ग्लूट्स को ताकत मिलती है. घुटनों को सपोर्ट और पैरों की थकान कम होती है. इसके अभ्यास के लिए घुटनों को मोड़ते हुए ऐसे बैठें जैसे कुर्सी पर बैठ रहे हों. इस दौरान हाथ ऊपर रखें.

त्रिकोणासन

त्रिकोणासन पैरों के साथ-साथ शरीर के निचले हिस्से में लचीलापन बढ़ाता है. इसके अभ्यास से जांघ और पिंडली की स्ट्रेचिंग होती है. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर और पैरों की अकड़न दूर होती है. इसके करने के लिए पैर फैलाएं. एक हाथ नीचे पैर की ओर और दूसरा ऊपर आसमान की ओर.

मालासन 

मालासन पुराने समय की प्राकृतिक बैठने की मुद्रा है. इसमें पूरी तरह बैठें. एड़ियां जमीन पर रखें और हाथ जोड़ें. यह आसन जांघ, पिंडली और हिप्स मजबूत बनाता है. घुटनों की जकड़न कम करता है और पैरों की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में सहायक है.

सेतु बंधासन

ब्रिज पोज लेग मसल्स के साथ लोअर बैक को भी सपोर्ट देता है. इसके अभ्यास से जांघ और हिप्स टोन होते हैं. ब्लड फ्लो बेहतर रहता है और पैरों में ऊर्जा आती है. इस आसन के अभ्यास के लिए शरीर की मुद्रा एक सेतु या ब्रिज जैसी बन जाती है.

इसे भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की बदलेगी किस्मत, होगा धन लाभ, परिवार वालों का मिलेगा सहयोग, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *