लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब पोस्ट कोविड मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। इसके लिए संस्थान में छह जुलाई से क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई में पहले ही पोेस्ट कोविड क्लीनिक शुरू की जा चुकी है। कोरोना से ठीक होने के बाद काफी संख्या में लोग पोस्ट कोविड समस्याओं से जूझ रहे हैं। फेफड़े के गंभीर संक्रमण से काफी संख्या में मरीज केजीएमयू समेत अन्य संस्थानों में भर्ती हैं। समय पर इलाज या परामर्श न मिलने से हालत गंभीर हो जाती है। इसे देखते हुए केजीएमयू के रेस्पिरेटरी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकांत की निगरानी में पोस्ट कोविड क्लीनिक की शुरुआत हो रही है। केजीएमयू में ही फेफड़े से जुड़ी समस्या वाले छह मरीज आईसीयू में हैं। वहीं मानसिक समस्याओं से जूझने वाले काफी लोग भी विभिन्न अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। पोस्ट कोविड क्लीनिक में इनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। केजीएमयू ई-संजीवनी पोर्टल पर भी पोस्ट कोविड ओपीडी की सुविधा देगा। अभी तक यह सुविधा सामान्य मरीजों के लिए थी। मरीजों को ई-संजीवनी एप डाउनलोड करना होगा। इस पर पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टर से बात करनी होगी। जरूरी होने पर डॉक्टर वीडियो कॉल करके भी मरीज को परामर्श दे सकते हैं।