गोरखपुर। पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करना है और तीन बार (अप्वाइंटमेंट) का मौका दिमाग में है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय से तीन बार की अनिवार्यता को खत्म कर दी गई है। अब पासपोर्ट के आवेदक जब तक अप्वाइंटमेंट की तारीखों तक नहीं पहुंच जाते, तब तक आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट आवेदन में बदलाव की व्यवस्था देशभर में लागू होगी। फीस भी लैप्स नहीं होगी। पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदक को पहले विभाग में आवेदन देना होता है। एक बार ऑनलाइन आवेदन करने पर पहले अप्वाइंटमेंट की तीन अलग-अलग तारीख दी जाती थी। आवेदन किसी भी एक तिथि पर पहुंचकर साक्षात्कार देते थे, फिर आवेदक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है। लॉकडाउन के बीच पिछले दो महीने में बार बार तारीखें बदलीं, लेकिन आवेदन नहीं पहुंच सके। मुख्य क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय एडमिन लखनऊ के संदीप शुक्ला ने बताया कि तीन बार के अप्वाइंटमेंट की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। अब आवेदक अनगिनत बार आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क भी प्रभावित नहीं होगा। एक बार जमा शुल्क के आधार पर ही बार-बार अप्वाइंटमेंट प्रक्रिया का हिस्सा बना जा सकेगा। आवेदकों को बार बार अलग अलग तिथियों में अप्वाइंटमेंट का समय दिया गया।लेकिन लगातार तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाए जाने से पूरी व्यवस्था प्रभावित हुई।