लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के वितरण केंद्रों पर थैंक्यू मोदी जी- थैंक्यू योगी जी’ होर्डिंग्स लगाकर प्रदेश के 14 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश के सह प्रभारी सत्या कुमार ने शुक्रवार को अवध क्षेत्र की वर्चुअल बैठक में जन प्रतिनिधियों को होर्डिंग्स लगवाने को कहा। अवध क्षेत्र के सांसदों, विधायकों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए सत्या ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के पंजीकरण व टीका लगवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने भाजपा की ओर से बनाए जा रहे स्वास्थ्य स्वयं सेवकों की तैनाती, प्रत्येक बूथ पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनने और नवनिर्वाचित प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों का स्वागत भी समय से करने को कहा। अवध के प्रभारी अमरपाल मौर्य ने क्षेत्र में टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा और विजय प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।