अयोध्या। डीजीपी मुकुल गोयल ने अयोध्या से फैजाबाद तक करीब 12 किमी की सीमा में बह रही सरयू नदी के तट पर एसडीआरएफ की एक टीम तैनात करने का ऐलान किया। इसके लिए उन्होंने मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल से टीम के ठहरने के लिए स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या में तैनात जल पुलिस के स्टाफ की संख्या बढ़ाने व उन्हें आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराने की बात कही। गौरतलब है कि इसी माह गुप्तारघाट पर आगरा से आए एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए थे जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग जिंदा बचा लिए गए थे। रेसक्यू करने के लिए लखनऊ से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई थी। इसके बाद से यहां पर एसडीआरएफ की एक टीम तैनात करने की आवश्यकता जताई जा रही थी।
वहीं सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। इसके अलावा हमेशा बेहतर करने की गुंजाइश रहती है, इसके लिए हमेशा अध्ययन किया जाता है। उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा के लिए कमेटी बनी हुई है, वह समय-समय पर बैठक करके सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करती है। अयोध्या के बढ़ते स्वरूप की सुरक्षा के लिए उन्होंने कहा कि समय आने पर यहां पुलिस बल व थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा एयरपोर्ट बनने पर भी यहां की सुरक्षा का अध्ययन कर समुचित प्रबंध किया जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुए इस बार भी कांवड़ यात्रा स्थगित की गई है। इसको लेकर पब्लिक को भी जागरूक होना पड़ेगा। बाकी हम सभी आवश्यक इंतजाम कर रहे हैं।