वाराणसी। फुलवरिया फोरलेन में पड़ने वाले दोनों आरओबी फोर और फाइव की टेंडर 22 करोड़ रुपये में शनिवार को खोली गई। इसको बनाने का जिम्मा एक एजेंसी को दी गई। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद से लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम की ओर से निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। दोनों विभागों को अक्तूबर तक समयसीमा के अंदर काम पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित अग्रवाल ने बताया कि आरओबी का निर्माण का कार्य अब तेजी से होगा। आरओबी के लिए रेलवे प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। टेक्निकल बिड फाइनल होने के बाद टेंडर खोली गई। फुलवरिया फोरलेन के निर्माण में रेलवे प्रशासन और सेना की जमीन रास्ते में पड़ रही थी। जिला प्रशासन के सहयोग से जमीन की समस्या दूर हो गई। 5.3 किलोमीटर लंबी फुलवरिया फोरलेन का निर्माण हो रहा है।
लहरतारा फुलवरिया-शिवपुर फोर नंबर रेलवे क्रासिंग पर बन रहे आरओबी की लंबाई 6.27 मीटर है। इस आरओबी के निर्माण पर 54.37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फाइव नंबर रेलवे क्रासिंग पर 52.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी लंबाई 6.43 मीटर है।