वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में 178 पदों पर सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार से शुरू साक्षात्कार की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। तीन दिन तक साक्षात्कार के बाद अब रिजल्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि 31 जुलाई तक परिणाम आ जाएगा। इसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह में नए सीनियर रेजिडेंट की तैनाती कर दी जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले एक साथ बड़ी संख्या में आईएमएस बीएचयू के विभागों में चिकित्सकों की तैनाती से मरीजों की जांच, इलाज में बड़ी सहूलियत होगी। आईएमएस निदेशक प्रो. बीआर मित्तल के निर्देशन में चले साक्षात्कार में मेडिसिन फैकल्टी के सबसे अधिक 31 विभागों में 169 और दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के चार विभागों के लिए नौ सीनियर रेजिडेंट पदों पर अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। हालांकि इस बार आयुर्वेद संकाय के 10 विभागों में भी 15 पदों पर नियुक्ति होनी थी। आवेदन भी आए, लेकिन फिलहाल साक्षात्कार पर रोक लगा दी गई है। इस पर फैसला बाद में होगा।