लगातार दूसरे दिन डायवर्ट होकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा विमान

वाराणसी। दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइस जेट का विमान एक बार फिर रविवार सुबह मौसम खराब होने के चलते डायवर्ट होकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। मौसम ठीक होने पर दोपहर डेढ़ बजे विमान जबलपुर के लिए रवाना हुआ। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार की सुबह भी यह विमान डायवर्ट होकर यहां पहुंचा था। स्पाइसजेट का विमान एसजी 3029 दिल्ली से उड़ान भरकर जबलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो कम दृश्यता होने के कारण पायलट को विमान उतारने की अनुमति नहीं मिली। इस हवा में चक्कर लगा रहे विमान में बैठे 42 यात्रियों की सांसें अटकी रही। हालांकि पायलट ने तुरंत बाबतपुर एयरपोर्ट के एटीसी अधिकारियों से संपर्क कर विमान उतारने की अनुमति मांगी। एटीसी से अनुमति मिलते ही विमान सुबह नौ बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा और दोपहर 1.40 बजे मौसम साफ होने पर जबलपुर के लिए उड़ान भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *