दक्षिण भारत दर्शन विशेष ट्रेन कराएगी तीर्थ यात्रा

वाराणसी। भारत दर्शन की सफल बुकिंग के बाद अब आईआरसीटीसी द्वारा दक्षिण दर्शन नाम से विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए भी पहले की तरह पैकेज निर्धारित किए गए हैं। जिसमें यात्रियों के लिए रोजाना के हिसाब से 900 रुपये किराया रखा गया है। वहीं पूरा पैकेज 12285 रुपये में बुक होगा। यह ट्रेन 17 से 29 सितंबर तक संचालित की जाएगी। इसमें कुल 800 सीटें निर्धारित की गई हैं। यह विशेष ट्रेन भारत दर्शन की ही तरह गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से होकर गुजरेगी। जिसके माध्यम से यात्रियों को कन्याकुमारी, रामेश्वरम, पद्मनाभम, मल्लिकार्जुन और तिरुपति बाला जी धाम के दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज में धर्मशाला, भोजन और नाश्ते के साथ चाय की भी व्यवस्था पहले की तरह ही की गई है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद शंकर ने बताया कि भारत दर्शन की ही तरह दक्षिण दर्शन नाम से एक विशेष ट्रेन की शुरूआत की गई है। उसी सेम पैकेज पर 17 से 29 सितंबर तक संचालित की जाएगी। आईआरसीटीसी द्वारा भारत दर्शन के तहत 24 अगस्त से पांच सितंबर तक तीर्थ यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाना है। बीते 30 जून को बुकिंग के लिए सूचना जारी की गई थी। सूचना जारी होने के एक सप्ताह के अंदर 60 प्रतिशत सीटें बुक कर ली गई थीं। जिसके बाद दो दिन पूर्व ट्रेन की कुल 870 सीटें फुल हो गई हैं। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद शंकर ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *