कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड कमांड सेंटर में शुरू हुआ प्रशिक्षण

वाराणसी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर संसाधनों की व्यवस्था के बाद अब कोविड प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है। बीएचयू अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत पांच विभागों के कर्मचारियों का प्रशिक्षण बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। वाराणसी के सिगरा स्थित कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में प्रबंधन, डाटा मैनेजमेंट, डाटा फीडिंग, टेलीकॉलिंग के साथ ही जांच के बारे में प्रशिक्षित किया गया। जिस तरह से तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की अधिक संभावना जताई जा रही है, उसे लेकर बच्चों के जांच, इलाज आदि पर विशेष फोकस किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के 24 घंटे संचालन में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण लेने वाले बीएचयू अस्पताल के 14, स्वास्थ्य विभाग 34, माध्यमिक शिक्षा विभाग 33 और बेसिक शिक्षा विभाग के 93 प्रतिभागियों के साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर से 23, नगर निगम के 10 कर्मचारियों को तैयार रहने को कहा। मरीजों को कंट्रोल रूम के माध्यम से हर जरूरी जानकारी समय से देने को कहा गया। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने टीकाकरण के लिए पोर्टल पर पंजीकरण, इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। एडिशनल सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने टेलीकॉलिंग से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताया। एडिशनल सीएमओ डॉ. सोरेन चक्रवती ने कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने, डा. सुरेश राय ने टीकाकरण और डाटा फीडिंग की जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव ने संचार कौशल के बारे में बताया। दूसरे दिन शुक्रवार को सैंपलिंग के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *