वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के नेत्र रोग विभाग के मेडिकल छात्रों की कक्षाएं क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में चलाई जाएंगी। इसके लिए संस्थान में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। अगस्त के पहले सप्ताह से यहां पीजी की कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी, लेकिन आने वाले दिनों में यूजी के छात्रों की क्लास भी चलाने की व्यवस्था की जाएगी। संस्थान के पांचवीं मंजिल में क्लास रूम, सेमिनार रूम के साथ ही लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जहां छात्रों को हाईस्पीड इंटरनेट नेटवर्किंग की सुविधा भी मिलेगी। विश्वविद्यालय में करीब 45 करोड़ की लागत से बने क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद अब यहां सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं। जांच के साथ ही कुछ मरीजों को भर्ती भी किया जाने लगा है। इसके साथ ही अब यहां कक्षाएं चलाए जाने की तैयारी भी तेजी से चल रही है। बृहस्पतिवार को संस्थान के निदेशक प्रो. एमके सिंह, डॉ. दीपक मिश्रा ने संस्थान पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसमें सेमिनार रूम, लेक्चर थिएटर, लाइब्रेरी आदि को देखा। लाइब्रेरी में छात्रों की सुविधा के लिए फिक्सड चेयर, टेबल आदि तो लग गया है, इंटरनेट नेटवर्किंग का काम भी तेजी से चल रहा है। साथ ही ऑपरेशन संबंधी तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। मेडिकल के छात्रों की कक्षाएं अब तक पुरानी बिल्डिंग में चलती थीं। अब संस्थान के बन जाने के बाद सभी कक्षाएं यहीं पर चलाई जाएंगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई हैं। लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी छात्र उठा सकेंगे।