लखनऊ। वैक्सीन न लग पाने के कारण निराश लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। शहर में तीन अगस्त से मेगा वैक्सीनेशन अभियान फिर से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसराें के अनुसार वैक्सीन की किल्लत अगले एक-दो दिन में कम हो जाएगी। इसे देखते हुए दोबारा अभियान शुरू करने की योजना तैयार की गई है। इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम में यह अभियान चलाया गया था, पर वैक्सीन न मिल पाने से कैंप खत्म कर दिए गए। वहीं कई लोग दूसरी डोज न लग पाने से परेशान हैं। अब विभाग दावा कर रहा है कि अगस्त में आसानी से वैक्सीन लग सकेगी। वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ. एनके सिंह के मुताबिक तीन अगस्त से मेगा अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्रों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।