गोरखपुर। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) मंडल के देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिलों की 23 मार्गों पर प्राइवेट बसें चलाएगा। यातायात की दृष्टि से पिछड़े इन मार्गों पर रोडवेज की बसें नहीं चलती हैं। चिह्नित मार्गों पर बसों को संचालित करने के लिए परिवहन विभाग परमिट जारी करेगा। साथ ही एक रूट पर कितनी बसें चलाई जाएंगी और किराया क्या होगा। इसका भी निर्धारण परिवहन विभाग एसोसिएशन के सहयोग से करेगा। बसों के परमिट जारी करने व आवेदन आदि की प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो जाएगी। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव अनीता सिंह ने बताया कि सर्वे के बाद इन मार्गों को चिह्नित किया गया है। निर्धारित रूटों पर बसों को चलाने को लेकर जल्द ही विभागीय प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।