सभी प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारण: दीपक सिंह

अमेठी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति की बैठक बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभापति दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति ने जिले के विभिन्न प्रकरणों पर अफसरों के साथ विचार विमर्श कर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश विधान परिषद विनियमन समिति के सभापति एमएलसी दीपक सिंह बृहस्पतिवार को नामित सदस्य बृजेश कुमार सिंह (प्रिंसू), रमेश मिश्र व शैलेंद्र सिंह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। समिति ने जिले के विभिन्न प्रकरणों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिया। बैठक में कलेक्ट्रेट के लिपिक संवर्ग के पदों पर पदोन्नति किए जाने, कोतवाली मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को प्रताड़ित करने साइबर क्राइम के अपराध पर अंकुश लगाने, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर धोखाधड़ी, विकास खंड जामो, शाहगढ़ व गौरीगंज क्षेत्र के तहत गुलालपुर ड्रेन की जल निकासी की व्यवस्था के लिए उसकी खुदाई एवं सफाई कराने, पिपरी ग्राम सभा में गोमती नदी के कटान से किसानों की कई एकड़ सिंचित भूमि प्रभावित होने, ब्लॉक व तहसील मुसाफिरखाना के गाजनपुर दुवरिया के शिक्षा समिति सदस्यों द्वारा फर्जी कागजात का सहारा लेकर दोबारा पंजीकरण कराने जाने, श्रीआसलदेव देव इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न किए जाने, विद्युत आपूर्ति, आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय समेत कई मसलों पर चर्चा की गई। सभापति ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को विनियमन समीक्षा समिति से संबंधित समस्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के साथ ही मांगी गई सूचनाओं को तत्काल उपलब्ध कराने तथा जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य का फोन अनिवार्य रूप से उठाने का निर्देश दिया। डीएम अरुण कुमार ने आश्वस्त किया कि बैठक में जो भी प्रकरण जिस भी विभाग से संबंधित आए हैं उन सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर समिति को अवगत कराया जाएगा। बैठक का संचालन डीडीओ प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान एसपी दिनेश सिंह, सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, एडीएम न्यायिक सुधीर रूंगटा, सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे, पीडी डूडा उमाशंकर वर्मा समेत संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *