रनवे विस्तार के लिए 45 करोड़ सेना को देगा सेतु निगम

प्रयागराज। बेगम बाजार-भगवतपुर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की एनओसी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम रनवे विस्तार के लिए 45 करोड़ रुपये देगा। आरओबी की तरफ 350 मीटर तक रनवे का विस्तार किया जाएगा। रनवे विस्तार में आने वाली लागत को उठाने के लिए राज्य सेतु निगम ने निर्धारित राशि अदा करने के लिए प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा है। इसके बाद सेना ने एनओसी जारी करने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। कुंभ-2019 के दौरान बिना एनओसी के कराए गए इस आरओबी के निर्माण को सेना ने सांविधिक प्राविधानों का उल्लंघन माना था। तब वायु सेना यह कहते हुए इसके निर्माण पर रोक लगी दी थी कि इस आरओबी से एरोस्पेस सुरक्षा के लिए खतरा होगा। साथ ही यह आरओबी सिविल और मिलिट्री की सभी प्रकार की विमान उड़ानों की सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करेगा। इसके बाद से ही यह आरओबी अधूरा पड़ा है। कई दौर की वार्ता और शीर्ष स्तर पर बैठकों के बाद अब इस गतिरोध को दूर करने के लिए सेना और राज्य सरकार के बीच सहमति बन गई है। अब 350 मीटर रनवे विस्तार होगा। इस पर आने वाले खर्च को राज्य सेतु निर्माण निगम वहन करेगा। एक अफसर ने नाम न छापने के आग्रह पर बताया कि इस आशय का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद अब एनओसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एनओसी मिलने के बाद इस आरओबी के बचे हुए 10 फीसदी काम को पूरा कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सेना की आपत्ति के बाद एनओसी न मिलने से ढाई साल से अधूरे पड़े 742 मीटर लंबे बेगम बाजार आरओबी का निर्माण अब पूरा कराया जा सकेगा। कुंभ के दौरान वायु सेना की बिना एनओसी के ही बेगम बाजार आरओबी का निर्माण कराया जा रहा था। इस दौरान वायु सेना को जब पता चला कि रनवे के करीब बनाए जा रहे इस आरओबी से उड़ानों पर असर पड़ सकता है, तब निर्माण रोकवा दिया गया था। कुंभ के दौरान 38 करोड़ रुपये की लागत से इस आरओबी का निर्माण कराया जा रहा था। तब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य सरकार की उच्चस्तरीय कमेटी ने रक्षा मंत्रालय से कई दौर की वार्ता की थी, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *