पात्रों के योजना से वंचित रहे तो होगी कार्रवाई

अमेठी। जिले में विकास कार्यों को गति देने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा लगातार जिले का भ्रमण करने में जुटे हैं। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने बाजार शुकुल, मुसाफिरखाना व जामो ब्लॉक में अफसरों के साथ विभिन्न योजनाओं के साथ कोविड बचाव प्रबंध व टीकाकरण की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने दोनों ब्लॉकों पर कोविड टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी किया। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव का एक मात्र साधन टीकाकरण व प्रोटोकॉल नियमों का पालन है। टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मंत्री ने लोगों को भ्रांतियों से दूर होकर टीकाकरण कराने की अपील की। इस दौरान तीनों ब्लॉकों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाईं। प्रभारी मंत्री ने कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में लोगों को सुरक्षित करने के लिए अस्पतालों में संसाधनों व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ अफसरों को योजना से पात्रों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री ने कोविड टीकाकरण के लिए विशेष अभियान संचालित कराते हुए साफ-सफाई व दवाओं का छिड़काव करते हुए लोगों को जागरूक करने को कहा। टीकाकरण में लापरवाही व पात्रों के योजना से वंचित होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे, डीडीओ प्रदीप कुमार पांडेय व परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे समेत संबंधित तहसील व ब्लॉक के अफसरों के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *