बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट हुआ प्रशासन

प्रयागराज। गंगा एवं यमुना नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि खतरे के निशान से अभी काफी नीचे पानी है लेकिन बाढ़ के अंदेशा को देखते हुए प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दी है। इसे ध्यान में रेखते हुए 24 घंटे सभी तरह की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को बाढ़ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जल स्तर बढने और कटान वाले स्थानों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम तथा सिंचाई विभाग के अफसरों को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा। डीएम ने जल निकासी एवं जलभराव की भी समीक्षा की। नगर निगम के अफसरों ने बताया कि सभी नालों की सफाई करा ली गई है। बाढ़ की चपेट में आने वाले रिहायशी इलाकों की बाबत भी विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने बाढ़ चौकियों के निर्माण के साथ आश्रय स्थलों का चयन कर लेने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने राशन, मिट्टी का तेल की व्यवस्था कर लेने के निर्देश दिए। डीएम ने गोवंश के सुरक्षित स्थानों पर रखने तथा चारा आदि के इंतजाम के भी निर्देश दिए। विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए नावों को तैयार रखने तथा क्षमता के अनुसार किट उपलब्ध कराने की बात भी कही। बैठक में बाढ़ से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि सभी इंतजाम 24 घंटे में सुनिश्चित कर लिए जाएं। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व एमके सिंह, एसपी सिटी दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *