गोरखुपर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी या यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परिणाम जारी कर दिया है। शुक्रवार की देर रात ही शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने तारीख और समय जारी कर इसकी पुष्टि कर दी थी। छात्र अपने मैट्रिक या माध्यमिक और इंटर या कक्षा 12वीं के परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट results.amarujala.com पर जाकर भी देख सकते हैं।