वाराणसी। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी-जीव विज्ञान) की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना, सॉल्वर सहित तीन आरोपियों को एसटीएफ ने वाराणसी में गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र के श्रीबल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज स्थित सेंटर से गिरफ्तार सॉल्वर के कब्जे से प्रवेश पत्र, बुकलेट, ओएमआर शीट, आधार कार्ड बरामद हुआ। एसटीएफ वाराणसी इकाई के अनुसार अभ्यर्थी की जगह पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह के सरगना सहित तीनों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। एसटीएफ प्रयागराज इकाई के डिप्टी एसपी नवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में एसटीएफ के उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम को सूचना मिली कि वाराणसी में आयोजित प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान शिक्षक (टीजीटी-2016) में साल्वर गैंग कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। इसी पर टीम ने स्थानीय एसटीएफ के सहयोग से गिरोह के सरगना अशोक कुमार पाल निवासी पिलकथुआ थाना बरसठी जौनपुर और अभ्यर्थी सुनील कुमार निवासी हमजापुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर को सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ के दौरान गिरोह के सरगना अशोक ने बताया कि अभ्यर्थी सुनील का सेंटर कोतवाली थाना के श्रीबल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में है लेकिन पैसे के एवज में सुनील की जगह पर साल्वर रविंद्र चौरसिया परीक्षा दे रहा है। आजमगढ़ के मेंहनगर के बवनी कला निवासी रविंद्र चौरसिया की तलाश में एसटीएफ ने सेंटर पर सुबह साढे़ 11 बजे छापा मारकर रविंद्र को गिरफ्तार किया। साल्वर रविंद्र के कब्जे से प्रवेश पत्र, बुकलेट, ओएमआर शीट, आधार कार्ड आदि सामान बरामद हुआ। तीनों आरोपियों से एसटीएफ की पूछताछ जारी है।