जिला विकास अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

गाजीपुर। विकास भवन में स्थित सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अवकाश ग्रहण करने पर जिला विकास अधिकारी गोपाल पांडेय को अंगवस्त्र, स्मृति, धार्मिक पुस्तक भेंट करने के साथ ही माल्यार्पण कर भावभिनी विदाई दी गई। जिला विकास अधिकारी श्री पांडेय के कार्य, व्यवहार एवं शासकीय दायित्वों को निष्ठापूर्वक सम्पादन की प्रशंसा की गई। मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस व खंड विकास अधिकारी सदर सौरभ कुमार मीणा ने भी गोपाल पांडेय को अपनी शुभकामनाएं दी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने कहा कि श्री पांडेय का अनुभव व परिषद में उनका मार्गदर्शन हमे नित नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस अवसर पर कर्मचारी नेता विजय शंकर राय, गोपाल खरवार, केदार सोनकर, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलामंत्री बैजनाथ तिवारी, संतोष उपाध्याय, कमलेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, राजनाथ पाल सहित विकास भवन के दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार तथा संचालन कार्यक्रम के आयोजक सुरेश प्रसाद यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *