जरूरतमंदों में वितरित हुआ राशन किट

गाजीपुर। मानवता के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने रविवार को अंधऊ गांव की गरीब बस्ती में जरूरतमंदों में राशन किट का वितरण किया। राशन किट पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है। लोगों से मिलने-जुलने से हमें एक दूसरे की तकलीफों की जानकारी होती है। उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए उसे पूरा करने के साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसे लोगों की मदद के लिए जागरूक करते है। हम हर सप्ताह हफ्ते किसी बस्ती, किसी नुक्कड़-चौराहे पर या किसी स्थान पर पुलिस कर्मियों, मज़दूरों, ज़रूरतमंदों और आम राहगीरों में निःशुल्क चाय-नाश्ता और खाना-पानी तथा राशन किट वितरित करते है। इसके साथ ही अन्य कई बिंदुओं पर समाजसेवा का कार्य करते है। इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी, आबिद हुसैन, अब्दुस्समद सिद्दीकी, साबिर अली, शमशाद अंसारी, अरमान अली आदि उपस्थित र‍हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *