प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में स्नातक तृतीय वर्ष के जिन छात्रों को प्रमोट किया गया था, उनकी द्वितीय परीक्षा और बीएलएलबी एवं एलएलबी के नियमित छात्र-छात्राओं की मुख्य परीक्षा दो अगस्त से शुरू होने जा रही है। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होगी। इस बार भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को जेके इंस्टीट्यूट में जाकर अपनी कॉपियां अपलोड कराने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है। इविवि प्रशासन ने कोविड के मद्देनजर इस बार स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया है। तृतीय वर्ष के जो छात्र प्रमोशन मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए द्वितीय परीक्षा की व्यवस्था की गई है। तकरीबन आठ सौ छात्र द्वितीय परीक्षा में शामिल होने जा रही हैं। वहीं, बीएएलएलबी और एलएलबी अंतिम सेमेस्टर के भी तकरीबन आठ सौ नियमित छात्र मुख्य परीक्षा देंगे। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और परीक्षार्थियों को परीक्षा के बाद अपनी उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ बनाकर उसे ऑनलाइन ही अपलोड करना है। उत्तर पुस्तिका की केवल एक पीडीएफ बनानी है। पिछली बार तमाम छात्र तकनीकी कारणों से पीडीएफ अपलोड नहीं कर सके थे। ऐसे छात्रों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हुए इविवि के जेके इंस्टीट्यूट में पीडीएफ अपलोड कराने की सुविधा प्रदान की गई थी। इस बार भी छात्रों को अतिरिक्त सुविधा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह के अनुसार जिन छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ अपलोड करने में दिक्कत आती है या पीडीएफ अपलोड नहीं कर पाते हैं, ऐसे छात्र जेके इंस्टीट्यूट में जाकर पीडीएफ अपलोड करा सकते हैं।