गोरखपुर। जिले के चौरीचौरा की घटना पर आधारित फिल्म में सांसद रविकिशन शुक्ल मुख्य किरदार में होंगे। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता रविशंकर खरे ने बताया कि फिल्म 1922 प्रतिकार चौरीचौरा में कई ऐतिहासिक घटनाओं को शामिल किया गया है। यह पहली हिंदी की फिल्म होगी, जिसमें स्थानीय के साथ कई नामचीन चेहरों को अदाकारी दिखाने को मौका मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरायु विजन के बैनर तले बन रही फिल्म का सह निर्माण अंजू खरे द्वारा किया जा रहा है। साथ ही गौरव खरे, दीपक भोसले फिल्म के क्रिएटिव निर्माता हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म शोध की गई स्क्रिप्ट पर आधारित है। स्क्रिप्ट को तैयार करने में प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी और उनकी पुस्तक चौरीचौरा एक पूर्णावलोकन राष्ट्रीय आयाम की एक स्थानीय घटना के साथ ही लगभग 20 लेखकों की टीम में शामिल थी। 1922 प्रतिकार चौरीचौरा पहली ऐतिहासिक हिंदी फिल्म में जो पूरे विश्व में रिलीज करने की तैयारी है।