MP: मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार पीपीपी मोड में अस्पताल में खोल रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धार और बैतूल जिले में 260 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमपी स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचारी सोच के साथ देश का नेतृत्व कर रहा है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जन भागीदारी संस्थान के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे.
यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्य प्रदेश एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर रहा है. प्रदेश के दो जनजातीय बाहुल्य जिलों में मेडिकल कॉलेजों का भूमि पूजन हो रहा है. यह पीपीपी मोड (जन-निजी भागीदारी) पर बनने वाला देश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा. इस पहल की शुरुआत मध्यप्रदेश की धरती से हो रही है. पीपीपी मॉडल में समाज और सरकार मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण कर, हर व्यक्ति तक बेहतर इलाज पहुंचाने की दिशा में कार्य करेंगे.
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा भारत
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि धार में मेडिकल कॉलेज का भूमि-पूजन देश के लिए ऐतिहासिक अवसर है. मध्यप्रदेश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश को एक नेतृत्व दिया है. राज्य में नवाचारी सोच और जन सहभागिता के साथ देश में पीपीपी मोड के आधार पर पहला मेडिकल कॉलेज शुरू किया जा रहा है. मध्यप्रदेश ने इस मामले में देश का नेतृत्व किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृ्त्व में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. अब देश में क्यूरेटिव से पहले प्रिवेंटिव क्योर पर जोर दिया जा रहा है, यानी बीमारी से पहले रोकथाम और जीवनशैली में बदलाव पर ध्यान दिया जा रहा है. होलिस्टिक मेडिसिन के लिए देश में 1 लाख 81 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-बिहार में 43 IPS अफसरों का प्रमोशन, DG बनाए गए कुंदन कृष्णन, यहां देखिए लिस्ट